28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : उमस भरी गर्मी में बिजली के बिना छटपटाती रही 25 हजार की आबादी

Dhanbad News : उमस भरी गर्मी में बिजली के बिना छटपटाती रही 25 हजार की आबादी

Dhanbad News : बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा में गुरुवार रात से ही बिजली आपूर्ति ठप है. इससे मजदूर कॉलोनी, मोहलबनी, गौरखूंटी, नगीना बाजार सहित क्षेत्र की करीब 25 हजार की आबादी का हाल बेहाल है. गुरुवार की रात करीब 9,30 बजे जियलगोड़ा डीजी प्लांट से भौंरा पावर हाउस की सप्लाई लाइन में कहीं फॉल्ट होने से पूरे भौंरा क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया. पूरी रात उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे. उसके बाद शुक्रवार की अलसुबह शुक्रवार दोपहर 12 बजे फॉल्ट ठीक किया गया. लेकिन, करीब 12,30 बजे बंद दो नंबर साइडिंग के समीप फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी गिराने के कारण पावर हाउस के तीन बिजली पोल टूट कर पेड़ पर गिर गये. उससे सात पोल व तीन स्पेन का करीब 2160 फीट बिजली के तार ओबी डंपिंग की चपेट में आया गया. उससे 3.3 बी फीडर का तार टूट कर झारखंड सरकार के 11 टू 11 केवीए के तार पर टूट कर गिर गया है. सूचना पर एरिया इंजीनियर रविराज गौंड सहित बिजली कर्मियों की टीम ने निरीक्षण कर मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. प्रबंधन ने तत्काल प्रोडक्शन लाइन, डीवीसी की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी है.

मरम्मत में जुटा है विभाग

पोल टूटने के कारण भौंरा पावर हाउस से लेकर डी-नोबिली मोड़ तक 33 हजार का फीडर ट्रिप हो जा रहा है. दर्जनों डिश,पिन बर्बाद हो गये हैं. पावर हाउस के समीप ओबी डंपिंग होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने प्रबंधन से 2 नंबर साइडिंग के साइड में स्थायी रूप से ओबी डंपिंग बंद करने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक इलाके में बिजली बाधित है.

क्या कहते हैं पीओ

: आउटसोर्सिंग प्रबंधन को बिजली पोल की तरफ ओबी डंपिंग नहीं करने को कहा गया है. अब उधर ओबी नहीं गिराया जायेगा.

बीके पांडेय, पीओ, एकीकृत भौंरा कोलियरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel