धनबाद.
बैंक ऑफ इंडिया सरायढेला शाखा डकैती कांड में फरार अभियुक्त गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी निवासी मो समद उर्फ मो समद अंसारी के घर पर रविवार को सरायढेला थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापामारी की है, लेकिन कांड में नाम आने के बाद से वह फरार है. इस मामले में सरायढेला थाना में कांड संख्या 40/2019 दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई अकबर अहमद खान ने आरोपी मो समद उर्फ मो समद अंसारी के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार लिया था और उन्होंने रविवार को अभियुक्त के घर जाकर इश्तेहार का तामिला कराया. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी.कई लोगों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड में धनबाद, गिरिडीह के अलावा ओडिसा के अपराधी शामिल थे. इसमें पुलिस पहले ही समद के बड़े भाई शहादत अंसारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट कर चुकी है, जबकि उसका भाई समद फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कांड में ओड़िसा के अभियुक्त विक्की खान का भी नाम आया था. पुलिस उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाल कर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह भी फरार है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में इश्तेहार के लिए आवेदन किया है.
छह साल पहले हुई थी डकैती
सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 13 मार्च 2019 को दिनदहाड़े अपराधियों ने सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की थी. अपराधी बैंक से लगभग 11 लाख रुपये की डकैती कर गोविंदपुर के रास्ते फरार हो गये थे. पुलिस आज तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जबकि इसमें कई अपराधियों के नाम सामने आ चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है