28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: चार केंद्रों पर होगी स्नातकोत्तर की परीक्षा

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर सेमेस्टर एक शैक्षणिक सत्र 2024-26 व ओल्ड सत्र की परीक्षा चार केंद्रों होगी.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर सेमेस्टर एक शैक्षणिक सत्र 2024-26 व ओल्ड सत्र की परीक्षा चार केंद्रों होगी. इसमें बीएस सिटी कॉलेज के लिए इमामुल हक विधि कॉलेज बोकारो, एसएसएलएनटी महिला काॅलेज के लिए धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग, विश्वविद्यालय के हिंदी, इतिहास, रसायन, कंप्यूटर साइंस, पर्यावरण विज्ञान, जियोलाजी, जीव विज्ञान, भौतिकी, बाॅटनी और जूलाजी के लिए लॉ कॉलेज धनबाद को केंद्र बनाया गया है. जबकि वाणिज्य, गणित, आर्ट्स एंड कल्चर, मैनेजमेंट स्टडीज, बांग्ला, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, जियोग्राफी, जर्मन, गृह विज्ञान, जन संचार, फिलास्फी, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू और राजनीति शास्त्र की परीक्षा आरजीएमटीटी कॉलेज डिगवाडीह में आयोजित होगी. उपरोक्त परीक्षाएं पांच से 11 अप्रैल तक होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी.

जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने मनाया विश्व रंगमंच दिवस

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में गुरुवार को विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समाज के कई ज्वलंत मुद्दों पर विद्यार्थियों ने नाटकों का मंचन किया. इस में छात्र-छात्राओं ने नशामुक्त समाज, वृद्धाश्रम, कार्यस्थल पर शोषण व पत्रकारों पर हमले जैसे समकालीन विषयों पर अपनी जोरदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी. विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने कहा कि थियेटर केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक सरोकारों के मुद्दों को उजागर करने और विचारों का आदान-प्रदान करने का प्रमुख माध्यम है. प्रोफेसर हर्षित कश्यप ने कहा कि जनसंचार के विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति की कला में निपुण होना चाहिए. इस दिशा में ऐसे कार्यक्रमों से मदद मिलती है. मौके पर सहायक प्रोफेसर देव कुमार, मनोज कुमार, गिन्नी रानी, छात्र दुलाल, बजरंग, बहादुर, सिमरन, वसीम, विकास, हेमंत, शिवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel