धनबाद.
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल अंडरपास के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. ऐसे में यहां वाहनों की रफ्तार धीमी होने से ट्रैफिक जाम लग रहा है. बुधवार को भी यहां जाम लगने से श्रमिक चौक से सुभाष चौक तक वाहन रेंगकर चल रहे थे. स्थिति यह है कि यहां से गुजरना हर दिन परेशानी का सबब बन गया है. गड्ढे में कंक्रीट डालकर खानापूर्ति की जा रही है. पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के कारण यहां बिटूमिनस का काम होना संभव नहीं है. फिलहाल जहां-जहां गड्ढे हैं, वहां पत्थर डाले गये हैं. बारिश रुकने के बाद बिटूमिनस का काम कराया जायेगा. वहीं गया पुल अंडरपास में पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क टूट रही है. हर साल की यही समस्या है. रेलवे को कई बार पानी निकासी के लिए लिखा गया लेकिन कोई पहल नहीं हुई.बैंक मोड़ ब्रिज का पूरा काम होने के बाद ही संवेदक को का होगा भुगतान
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि बैंक मोड़ ओवरब्रिज का काम चल रहा है. जब तक ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं होता है, संवेदक का भुगतान नहीं किया जायेगा. फ्लाइओवर के एप्रोच रोड में बिटूमिनस थोड़ा उखड़ गया है. संवेदक को मरम्मत करने का निर्देश दे दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है