धनबाद.
गुरुवार की सुबह बारिश शुरू होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में लगे बिजली के उपकरणों में खराबी आ गयी. वहीं कई इलाकों में बिजली के तार टूट कर गिर गये. इससे शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को गुरुवार को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बारिश शुरू होने के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में लगे इंसुलेटर में खराबी आ गयी थी. सरायढेला फीडर, बिग बाजार फीडर के अलावा आमाघाटा के समीप, हाउसिंग कॉलोनी, पॉलिटेक्निक रोड, नवाडीह, मनईटांड़, जोड़ाफाटक, मटकुरिया, वासेपुर आदि इलाकों में सुबह के लगभग सात बजे से नौ बजे के बीच खराबी आयी थी. दोपहर तक सभी जगहों पर आयी खराबी को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. वहीं नूतनडीह, कुसुम विहार, माड़ी गोदाम, नया बाजार आदि इलाकों में बिजली के तार टूट कर गिर गए. इन इलाकों में दोपहर तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही. गुरुवार की शाम शुरू हुई बारिश में भी कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज में खराबी आने का सिलसिला जारी रहा. इससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है