Dhanbad News : झरिया विद्युत प्रमंडल द्वारा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में बिजली पोल व ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसको लेकर तीन नंबर फीडर में चार घंटे बिजली गुल रही. एसडीओ अनिल कुमार का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण जंपर कटने, फ्यूज उड़ने का सिलसिला लगा रहता है. ऐसी स्थिति में उन ट्रांसफार्मर का लोड कम करने के लिए जगह जगह बिजली पोल गाड़ ट्रांसफॉर्मर लगाकर लोड को बांटा जा रहा है. कनीय अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि फुलारीबाग क्षेत्र में दो पोल खड़े किये गये हैं. पोल गाड़ने का कार्य चल रहा है. इसके कारण बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर 1.25 बजे तक पावर काटा गया था. दोपहर 1.30 बजे बिजली बहाल की गयी. गुरुवार को भी पोल गाड़ने का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है