24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कांड्रा ग्रिड से साढ़े पांच घंटे बिजली ठप, परेशान रहे लोग

बिजली संकट से लोग रविवार को परेशान रहे. नये फीडर के काम के लिए सुबह 9.30 बजे कांड्रा ग्रिड को बंद कर दिया गया था. इसके कारण इस ग्रिड से जुड़े इलाकों में बिजली संकट रहा.

धनबाद.

बिजली संकट ने लोगों की रविवार की छुट्टी में खलल डाल दिया. सुबह से ही बिजली संकट से लोग परेशान रहे. नये फीडर के काम के लिए सुबह 9.30 बजे कांड्रा ग्रिड को बंद कर दिया गया था. इसके कारण कांड्रा ग्रिड से जुड़े इलाकों में बिजली संकट रहा. वहीं अपराह्न तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति फिर से शुरू की गयी. इसके कारण भूली, धैया, हीरापुर, पोलिटेक्निक, नावाडीह समेत पीएमसीएच सबस्टेशन के कुछ फीडर के इलाकों में संकट रहा है, हालांकि बिजली विभाग की ओर गोधर वन सर्किट से बिजली लेकर रोटेशन पर पावर सप्लाई की गयी. वहीं डीवीसी के पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण मनईटांड़ समेत अन्य सबस्टेशन क्षेत्रों में बिजली का आना-जाना लगा रहा.

मौसम खराब होते ही बिजली गुल

सुबह से बिजली संकट रहने के बाद अपराह्न तीन बजे बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. बारिश थमने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बाद भी शाम में सरायढेला इलाके में बिजली का आना-जाना लगा रहा. लोग बार बिजली विभाग को कॉल कर बिजली से जुड़ी जानकारी लेते रहे.

कांड्रा ग्रिड से नावाडीह लाया जा रहा नया फीडर

कांड्रा ग्रिड से अभी एक फीडर आया है. इसमें धैया, हीरापुर, भूली समेत अन्य का लोड रहता है. अब एक और नया फीडर तैयार किया जा रहा है. इसे नावाडीह तक लाया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा हो गया है. रविवार को कांड्रा ग्रिड से इसी फीडर के निर्माण के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित रही है. नावाडीह फीडर के चालू होने के बाद भूली व गोधर को भी लोड मिल पायेगा. जरूरत पड़ने पर मनईटांड़ को भी बिजली दी जायेगी. नावाडीह फीडर में अब टेस्टिंग का काम बचा है. दो-तीन दिन में इसके चालू होने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel