Prabhat Khabar Samaj Ki Aawaz: धन से आबाद धनबाद जैसे शहर में एयरपोर्ट का न होना यहां के विकास में बाधक है. भय मुक्त वातावरण, अतिक्रमण मुक्त सड़के, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अच्छे डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ती, चौक-चौराहे मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा आज की जरूरत है. इसके अलावा मुख्य सड़कों से पार्किंग हटाकर चौड़ी व खाली जगह पर पार्किंग जोन बने. सड़के अतिक्रमण मुक्त हो, उच्च शिक्षा की व्यवस्था हो. यह कहना है सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों का. समाज की आवाज के तहत प्रभात खबर की ओर से केंद्रीय गुरुद्वारा बैंकमोड़ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों ने धनबाद की समस्याएं बतायी. साथ ही अपने सुझाव भी रखे. उनका कहना था सबसे अधिक राजस्व देनेवाला धनबाद हायर एजुकेशन, बेहतर स्वास्थ्य सेवा व एयरपोर्ट के लिए संघर्ष कर रहा है. रंगदारी व छिनतई की समस्या आम है. इन समस्याओं से निबटने के लिए हमसबको मिलकर सामूहक प्रयास करने की जरूरत है.
अपराध पर नियंत्रण की जरूरत
ट्रैफिक जाम यहां मुख्य समस्या है. बुजुर्ग, स्टूडेंट्स आम जनता सभी जाम से परेशान हैं. यहां की बिजली व्यवस्था भी खराब है. शाम में गुल हुई बिजली, सुबह में दर्शन देती है. शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. बरसात आते ही मुहल्ला पानी में डूब जाता है. ज्यादा रेवन्यू देनेवाला शहर होने के बावजूद सरकार यहां के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है.
सरबजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक
सड़कों का हो चौड़ीकरण
कोयलांचल में जिस तरह वाहनों की संख्या बढ़ी है, उस हिसाब से सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ायी गयी है. इस वजह से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर में बड़े-बड़े मॉल बन रहे हैं, कॉलोनी बस रही है, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल खुल रहे हैं. लेकिन पार्किंग की सुविधा नहीं है. लोग सड़कों पर जहां-तहां वाहन लगा देते हैं. इससे परेशानी होती है.
दलबीर सिंह, ग्रंथी
सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ हो
कोयलांचल में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हुई हैं. हर छह माह पर दिनदहाड़े हत्या हो रही है. प्राइवेट हॉस्पिटल का एकाधिकार बढ़ता जा रहा है. आम लोगों का इलाज बड़े अस्पताल में संभव नहीं. सरकारी अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है. सरकार को सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए. अनियमित बिजली आपूर्ति से भी परेशानी है.
शहबाज सिंह
एयरपोर्ट के लिए तरस रहा धनबाद
सबसे अधिक राजस्व देनेवाले हमारा धनबाद एयरपोर्ट के लिए तरस रहा है. एयरपोर्ट की कमी धनबाद के विकास में बड़ी बाधा है. साथ ही जाम की समस्या के समाधान पर भी काम करना चाहिए. सड़कों पर आवारा पशु दिन रात घूमते हैं, जो दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं. रंगदारी की समस्या बढ़ती जा रही है, इस कारण व्यवसायी शिफ्ट कर रहे हैं.
गुरचरण सिंह माझा, अध्यक्ष गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी
बढ़ रहा है भय का माहौल
यहां का शिक्षा का क्षेत्र उदासीन पड़ा है. प्लस टू करने के बाद बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. इसके बाद बच्चे वापस नहीं आते हैं. धन से आबाद धनबाद में आम लोगों के लिए अच्छे अस्पताल नहीं हैं. युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. सरकार कोई भी हो इस दिशा में पहल नहीं करती. भय का माहौल बढ़ता जा रहा है.
तेजपाल सिंह, सचिव
सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहा है धनबाद. धनबाद को विकसित करने के साथ भय मुक्त वातावरण के लिए जमीन तैयार किया जाना चाहिए. सड़के अतिक्रमण मुक्त हों. मटकुरिया फ्लाईओवर व गया पुल अंडरपास चौड़ीकरण की राज्य सरकार ने स्वीकृति देकर काम शुरू कराया, यह सकारात्मक कदम है.
सतपाल सिंह ब्रोका, सामाजिक कार्यकर्ता
एयरपोर्ट की कमी का है मलाल
जब झारखंड बना था, लगा था यहां तेजी से विकास होगा. अकूत खनिज संपदा से भरा हमारा कोयलांचल विकास के लिए तरस रहा है. नेता, अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. पहले लोग यहां कमाने आते थे, अब कमाने के लिए बाहर जा रहे हैं. पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. एयरपोर्ट, एम्स यहां आते आते रह गया, इसका मलाल सभी को है.
मनजीत सिंह, व्यवसायी
बढ़ गयी है रंगदारी की समस्या
हमारे शहर के विकास में सबसे बड़ी बाधा रंगदारी है. इस कारण यहां के व्यवसायी पलायन करने को विवश हैं. बाहर से कोई भी व्यक्ति यहां अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहता है. विद्युत शवदाह का संचालन फिर से किया जाना चाहिए. कोयलांचल के विकास के लिए हम सबको मिलकर पहल करनी होगी, तभी हमारा धनबाद खूबसूरत होगा.
चरणप्रीत सिंह, व्यवसायी
पार्किंग की समस्या से व्यवसाय प्रभावित
सही से पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण बैंकमोड़ का बाजार ठप पड़ता जा रहा है. यहां सबसे बड़ी कमी एयरपोर्ट की है. इस वजह से कोई भी बड़ा व्यवसायी या चिकित्सक आना नहीं चाहते हैं. अच्छे हॉस्पिटल की कमी बहुत खलती है. जाम की समस्या पर नियंत्रण की जरूरत है. यहां के मार्केट में शौचालय नहीं है, जिसे महिलाओं के परेशानी होती है.
हरजीत सिंह, व्यवसायी
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत
कोयलांचल में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है. यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की जरूरत है. आम लोगों के लिए एक भी अच्छा अस्पताल नहीं है. जहां बजट में इलाज हो सके. सरकारी अस्पताल की व्यवस्था भी खराब है. इस दिशा में काम हो तो लोगों को राहत मिलेगी. इसपर सरकार व प्रशासन को गंभीरता से विचार करना होगा.
राजेंदर सिंह, व्यवसायी
समस्याओं का समाधान करे सरकार
आज भी हम मूलभूत समस्या से ही जूझ रहे हैं. विकास की बातें कहां सोच पाते हैं. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कई महत्वपूर्ण सौगात हमसे दूर चली गयी. ऊपर से रंगदारी व अन्य अपराध जैसी समस्याएं हमें पीछे ढकेल रहीं. जाम की समस्या हमेशा रहती है. सड़कों का चौड़ीकरण हुए बिना गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका समाधान चाहिए.
चरणजीत सिंह, व्यवसायी
बारिश से डूब जाते हैं गली-मुहल्ले
पानी की समुचित निकास की व्यवस्था नहीं रहने के कारण एक घंटे की तेज बारिश से गली मुहल्ला पानी में डूब जाता है. लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं. बिजली की समस्या अब स्थायी बन गयी है. इतना खूबसूरत शहर होने के बाद भी विकास की गति काफी धीमी है. एक अच्छे अस्पताल की जरूरत है, जहां लोगों का इलाज उनके बजट में हो सके.
मनजीत सिंह, व्यवसायी पाथरडीह
इसे भी पढ़ें
ईद उल अजहा पर मस्जिद और ईदगाहों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, मांगी अमन-चैन व तरक्की की दुआ
Jewellery Shop Loot Case: ज्वेलरी शॉप लूटकांड में 3 गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद