22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर के बाइक-साइकिल रैली में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के लोग व स्कूली बच्चे, सबने लिया धरती को बचाने का संकल्प

आइये धरती का कर्ज उतारें : गोल्फ ग्राउंड से निकली रैली, कला भवन, रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीजीएमएम क्लब में हुई समाप्त

पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को प्रभात खबर के साप्ताहिक जागरूकता अभियान आइये पृथ्वी का कर्ज उतारें की शुरुआत हुई. पहले दिन बाइक-साइकिल रैली का आयोजन किया गया. गोल्फ ग्राउंड से शुरू यह रैली रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन होते हुए डीजीएमएम ग्राउंड पहुंची. इस दौरान पृथ्वी की रक्षा के संकल्प वाले कार्ड के साथ लोगों व स्कूली बच्चों ने नारे लगाये. रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा स्कूली बच्चे व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. हाथों में तख्तियां लेकर बच्चे आगे चल रहे थे. इसमें ‘ प्रकृति का करें सम्मान, तभी बनेगा देश महान, धरती हमारी जान है, इसे बचाने में ही हमारी शान है, आओ मिलकर पेड़ लगायें, पृथ्वी को सुंदर बनाये, पृथ्वी है जीवन का आधार इसका करना होगा हमें सत्कार आदि संदेश लिखे हुए थे. साइकिल रैली में भाग लेने आये लोगों ने एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक राज सिन्हा ने अपने संबोधन से की. इस मौके पर असर्फी अस्पताल के सीइओ हरेंद्र सिंह ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी बचेगी तभी हम बचेंगे. कार्यक्रम के उदेश्य पर प्रभात खबर के वरीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने प्रकाश डाला, तो धन्यवाद ज्ञापन यूनिट मैनेजर अनूप सरकार ने दिया.

रंगबिरंगे ड्रेस में थे स्कूली बच्चे :

रैली में शामिल विभिन्न स्कूल के बच्चे रंगबिरंगे ड्रेस में थे. साइकिल पर नारायुक्त तख्ती बांधे बच्चे पर्यावरण संरक्षण का लोगों से संकल्प दिला रहे थे. अपने-अपने स्कूल शिक्षक के साथ बच्चे जोश में थे. शिक्षकों ने भी सबको पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया.

सब थे जोश में :

रैली में शामिल स्कूली बच्चे और अन्य सभी लोग जोश में थे. सबने इस अभियान की सराहना की. साइकिल चला रहे बच्चे बाइक वालों से भी आगे निकलने की होड़ में थे.

आज होगा पौधरोपण :

प्रभात खबर के साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को पौधरोपण का कार्यक्रम होगा. प्रभात खबर की ओर से अपील की गयी है कि अपने-अपने संस्थान में पौधरोपण कर हमें अपनी तसवीर भेजें, हम उसे प्रकाशित करेंगे. किसी भी विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 9031942893 व 7903850831 पर संपर्क करें.

एक नजर कार्यक्रमों पर

25 अप्रैल को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक. 24, 25 व 26 अप्रैल को स्कूलों में पर्यावरण जागरूकता को लेकर संवाद. 27 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक पदयात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel