रामनवमी को लेकर कोयलांचल का हर वर्ग उत्साह है. इलाके में जय श्री राम गूंज रहा है. पुराना बाजार, बरमसिया, हीरापुर, दरी मुहल्ला में अखाड़ा दलों का अभ्यास चल रहा है. हटिया मोड़ पर बांस बल्ली बेचनेवाले जमील कहते हैं कि वह लगभग बीस सालों से रामनवमी में बांस बल्ली बेच रहे हैं. जब केसरिया ध्वज, बांस बल्ली से बाजार पट जाता है, तो वह उत्साह से भर जाते हैं. बांस बेचकर उन्हें अच्छी आमदनी होती है. भक्त अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा व बड़ा बांस लेते हैं.
मोहसिम 42 साल से बजा रहे नगाड़ा :
व्यावसायिक समिति रामनवमी अखाड़ा दल हटिया हीरापुर द्वारा निकाले जानेवाले अखाड़ा में हीरापुर के रहनेवाले मो मोहसिन खान 42 साल से नगाड़ा बजा रहे हैं. नगाड़े की थाप पर खिलाड़ी हैरत अंगेज करतब दिखाते हैं. मोहसिन कहते हैं युवावस्था से ही वह अखाड़ा दल का हिस्सा हैं. आज उम्र के सातवें दशक में भी रामनवमी आने पर मन में उमंग जग जाता है. जब तक जान है, तब तक नगाड़ा बजाते रहेंगे.महावीर अग्रवाल 70 सालों से भांज रहे तलवार :
पुराना बाजार वीर कुंवर सिंह व वीर बर्बरीक अखाड़ा दल के 85 वर्षीय बुजुर्ग महावीर अग्रवाल 70 सालों से अखड़ा में लााठी व तलवार भांज रहे हैं. उन्होंने बताया 15 साल की उम्र से वह अखाड़ा दल में शामिल हैं. वह अखाड़ा के संस्थापक सदस्य हैं और उन्हें उस्ताद माना जाता है. कहते हैं रामनवमी आते ही पुराने दिन याद आ जाते हैं. आज भी उसी उत्साह से तलवार भांजता हूं. प्रभु श्री राम के चरणों में नतमस्तक होता हूं.छह साल की उम्र से तलवार भांज रहीं गुड़िया :
पुराना बाजार टेंपल रोड के रहनेवाले मंजूर आलम की पुत्री गुड़िया छह साल की उम्र से पुराना बाजार वीर कुंवर सिंह व वीर बर्बरीक अखाड़ा दल में करतब दिखा रही हैं. तलवार भांजने में माहिर गुड़िया कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. पटना में उनका विवाह हुआ है, लेकिन हर साल रामनवमी में अखाड़ा खेलने धनबाद आती है. पांच अप्रैल को अखाड़ा खेलने धनबाद पहुंच जायेंगी. बीस सालों से वह अखाड़ा दल में करतब दिखाती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है