शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) समेत राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व अधीक्षक शामिल हुए. अपर मुख्य सचिव ने मेडिकल कॉलेजों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर सभी प्राचार्य व अधीक्षक से सुझाव मांगा. साथ ही कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने पर मंथन किया. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में पीडियाट्रिक, एनेस्थीसिया समेत दो अन्य विषयों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. प्राचार्य व अधीक्षक से इन विषयों में पढ़ाई शुरू करने को लेकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद मई में पुन: बैठक होगी.
क्या हैं डीएनबी पाठ्यक्रम :
डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) एक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीइ) ने यह कोर्स मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए डिजाइन किया है, जो विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं. अबतक राज्य के किसी मेडिकल कॉलेज में डीएनबी का पाठ्यक्रम शामिल नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है