Dhanbad News : मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाडिया प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को चिरकुंडा पहुंचे और मंच के स्थानीय पदाधिकारी व सदस्यों से मिले. प्रांतीय अध्यक्ष राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. स्थानीय सदस्यों के साथ बैठक में रक्त दान, स्थायी प्याऊ, ऑक्सीजन, मुक्तिधाम में लकड़ी की व्यवस्था मंच किये जाने की चर्चा की. अस्पताल, भोजनालय में डिस्काउंट दिलाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
ये थे मौजूद
प्रांतीय टीम में अध्यक्ष के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष सिंगल, नीरज अग्रवाल, विकास झाझरिया, चाईबासा जिला अध्यक्ष चंदा अग्रवाल व अन्य को चिरकुंडा के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रांतीय पदाधिकारी विहिप नेता निलय कुमार गाडयान से मिले और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. मौके पर विपुल शर्मा, प्रणव गाडयान, मिट्ठू गाडयान, तुषार अग्रवाल, रोहित खरकिया, आदर्श गाडयान, मोहित गाडयान, श्रद्धा गाडयान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है