धनबाद.
असर्फी अस्पताल के पास पांडरपाला के जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या मामले में उसका भतीजा मुन्ना खान शामिल था. वह प्रिंस खान के साथ मिलकर शहाबुद्दीन की रेकी कर रहा था. शहाबुद्दीन को गोली मारने वाला शूटर पहले से ही किसी मामले में धनबाद जेल में बंद है. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. इसके बाद कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से कतरा रही है. शहाबुद्दीन हत्याकांड के कई माह बाद पुलिस को उपलब्धि हाथ लगी है.प्रिंस को रंगदारी नहीं देने के कारण की गयी थी हत्या
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहाबुद्दीन जमीन का काम कर रहा था. इसकी जानकारी प्रिंस खान को थी. प्रिंस ने कई बार शहाबुद्दीन को फोन कर रंगदारी मांगी थी. शहाबुद्दीन रंगदारी देने को तैयार भी था, लेकिन किसी कारणवश उसने रंगदारी नहीं दी. इसके बाद प्रिंस खान ने अपने गुर्गों से गोली मरवाकर उसकी हत्या करा दी.कई माह तक भतीजा करता रहा रेकी
धनबाद पुलिस ने मंगलवार को जिस मुन्ना खान को जेल भेजा था, वह शहाबुद्दीन का अपना भतीजा है. वह उसके साथ रहता भी था. सूत्रों ने बताया कि प्रिंस खान से हत्या का आदेश मिलने के बाद मुन्ना ने उसकी रेकी करनी शुरू कर दी थी. इस दौरान कई बार शहाबुद्दीन की हत्या की साजिश रची गयी, लेकिन किसी न किसी कारण से शहाबुद्दीन कभी घर में रह जाता तो कभी धनबाद छोड़ बाहर चला जाता था. ऐसे में कई माह देर हो गयी. एक अक्टूबर को मुन्ना ने शूटरों को सटीक जानकारी दी, जिसके बाद शहाबुद्दीन की हत्या कर दी गयी.रिमांड के बाद खुलेंगे कई राज
पुलिस ने जेल में बंद शूटर को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगा दी है. संभवत: गुरुवार या शुक्रवार को पुलिस उसे रिमांड पर ले लेगी, उसके बाद उससे पूछताछ की जायेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शूटर के कई सहयोगी हैं, जो अभी भी फरार हैं. उन्हें पकड़ने के बाद मामला साफ हो जायेगा. शहाबुद्दीन हत्याकांड में पिंटू लोहार और मो. एहसान को पुलिस ने मंगलवार को ही आर्म्स के साथ पकड़ लिया है. उन दोनों को भी पुलिस रिमांड पर ले रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है