24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, अखाड़ा दलों ने दिखाये करतब

रामनवमी पर शहर में जगह-जगह से निकली झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

धनबाद.

जय श्रीराम, जय वीर हनुमान के जयकारों से रविवार को दिन भर पूरा धनबाद गूंजता रहा. रामनवमी के अवसर पर आज निकले अखाड़ा जुलूस के दौरान लोगों में भक्ति के जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला. शहर के हर चौक-चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक अखाड़ा दलों के सदस्यों के अलावा राम भक्तों की भीड़ दिखी. हीरापुर हरि मंदिर समेत अन्य जगहों पर आयोजित मुख्य अखाड़ा में जुलूस की शक्ल में विभिन्न दलों के सदस्य पहुंचे. विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम व हनुमान जी का पताका फहराने कर समारोह की शुरुआत की गयी. अखाड़ा दल के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाना शुरू किया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्त शहर में आयोजित अखाड़ा में पहुंचे. विभिन्न अखाड़ा दलों की ओर से अलग-अलग बैंड़, तासा आदि की व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न जगहों पर आयोजित समारोह में जन प्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

हीरापुर हरि मंदिर :

हीरापुर हरि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन से ज्यादा अखाड़ा दलों ने पहुंचकर करतब दिखाया. हीरापुर व्यवसायिक समिति की ओर से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हरि मंदिर के बीचोबीच अखाड़ा खेलने के लिए विशाल स्टेज बनाया गया था. यहां विभिन्न दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया. इससे पूर्व हीरापुर हटिया स्थित महावीर मंदिर में बजरंगबली का पताका चढ़ाकर ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया जो हरि मंदिर परिसर पहुंचा. यहां विभिन्न झांकियां निकाली गई. खिलाड़ियों ने तलवारबाजी की. लाठी भांज सहित विभिन्न करतब दिखाये.

पुलिस लाइन :

पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर प्रताप क्लब एवं हनुमान अखाड़ा समिति प्रेम नगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आस-पास के विभिन्न दलों के खिलाड़ी शामिल हुए. पुलिस लाइन मेन गेट के पास सड़क के दूसरी ओर अखाड़ा खेलने के लिए दो समितियों की ओर से स्टेज बनाये गये थे. यहां, प्रताप अखाड़ा दल व हनुमान अखाड़ा समिति प्रेम नगर के खिलाड़ियों के साथ आये विभिन्न दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. बड़ी संख्या में राम भक्त अखाड़ा देखने को पहुंचे. पुलिस लाइन में आयोजित अखाड़ा स्टेज को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. रामनवमी के मौके पर विशेष विद्युत सज्जा की गयी थी.

बाबूडीह :

अटल अभियान चीते की ओर से रामनवमी के अवसर पर बाबूडीह से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इससे पूर्व बाबूडीह स्थित जिला स्कूल प्रांगण में अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, देव सेना के कुंभनाथ सिंह, पूर्व पार्षद अशोक पाल समेत अन्य शामिल हुए. अतिथियों ने भी विभिन्न करतब में हाथ आजमाया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. यहां समिति की ओर से निकाली गयी झांकी राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. बाबूडीह स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर की ओर से भी शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए.

बरटांड़ :

युवा अंबेडकर क्लब के तत्वावधान में नवयुवक अखाड़ा दल की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया. यहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद समारोह की शुरुआत की गयी. पारंपरिक पगड़ी में अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, भाला, सामूहिक व एकल लाठी भांज समेत अन्य करतब दिखाये. मौके पर वकील दास, गोविंदा हरिजन, कार्तिक, जीवन दास, रवि शंकर, विजय दास, अजय कुमार, रवि कुमार, अंकुश दास, अजीत दास, रवि राज, गुंजन दास समेत अन्य मौजूद थे.

स्टीलगेट :

श्रीश्री 108 मनोकामना मंदिर स्टीलगेट की ओर से शिव मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व शिव मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. शोभायात्रा ने शिव मंदिर से निकलकर कोलाकुसमा मोड़ होते हुए कुसुम विहार व सरायढेला के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान बैंड व ताशों की धुन पर खिलाड़ियों ने अखाड़ा का प्रदर्शन किया.

युवाओं में दिखा उत्साह, युवतियों ने भी दिखाये जौहर

इस साल रामनवमी के अवसर पर युवाओं में भी उमंग और उत्साह दिखा. युवाओं के साथ इस साल युवतियों ने भी जमकर अखाड़ा में कला का प्रदर्शन किया. हरि मंदिर, पुलिस लाइन में युवतियों ने आयोजित अखाड़ा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि युवतियां भी किसी से कम नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel