26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दूसरी रात दुधिया के चार घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

Dhanbad News: बलियापुर में चोरों का आतंक : गुरुवार की रात कुलूडीह के तीन घरों से हुई लाखों की चोरी

Dhanbad News: बलियापुर में पिछले दो दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इससे लोगों में भय व्याप्त है. गुरुवार की रात कुलूडीह के तीन घरों से करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी हुई थी. इधर, दूसरे दिन शुक्रवार की रात दुधिया गांव के चार घरों से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. शनिवार की सुबह सूचना पाकर बलियापुर थाना के दारोगा अशोक कुमार, शिव शंकर उरांव, महेश्वर महतो दलबल के साथ दुधिया पहुंचे और भुक्तभोगी परिवारों से मिल कर घटना की जानकारी ली.

अलमारी तोड़ कर नकदी, जेवरात व कपड़े ले भागे

दूधिया मोड़ के पास रहने वाले रहमान अंसारी एवं मुख्तार अंसारी के घर में आधी रात को चोरों ने ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने अलमारी व बक्सा तोड़ कर उसे में रखे नकदी, जेवरात व कपड़े ले गये. रमजान अंसारी के घर से आभूषण समेत करीब 70 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. वहीं मुख्तार अंसारी के घर में भी चोर हजारों की संपत्ति ले गये. इसके बाद चोरों के दल ने दुधिया चौबे टोला के मंथन कुमार चौबे के घर की चहारदीवारी फांद कर आंगन में प्रवेश किया और घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. कमरे में अलमारी व बक्सा में रखें करीब डेढ़ लाख के जेवरात, कपड़े व अन्य कीमती सामान ले भागे.

अन्य पांच घरों में भी किया प्रयास, असफल होने पर दरवाजे पर कुंडी लगा कर भागे

चोरों ने दुधिया गांव के उमेश चौबे, अरुण मंडल, तापस मंडल, बबलू मोदक एवं लंबोदर मोदक के घरों में भी चोरी का प्रयास किया. इसमें सफल होने पर चोरों का दल सभी के घर के बाहर के दरवाजे पर कुंडी लगा कर फरार हो गये. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात कुलूडीह गांव में तीन लोगों के घरों का ताला तोड़ कर नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली थी.

ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश, पेट्रोलिंग पर उठाये सवाल

बलियापुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों में छह घरों से लाखों की चोरी से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. दुधिया के मुखिया उत्तम चौबे, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, प्रदीप उपाध्याय, माथुर मंडल ने रात में पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठाते हुए अविलंब घटनाओं के उद्भेदन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel