Dhanbad News : पाथरडीह थाना क्षेत्र की चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी शक्तिधर सिंह के बंद आवास का ताला तोड़ चोरों ने चोरी कर ली. शक्तिधर सिंह अपने पैतृक गांव झालरी जिला पूर्णिया गये हुए थे. शनिवार को चासनाला लौटने के बाद शक्तिधर सिंह ने पाथरडीह थाना में चोरी की शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. गृहस्वामी शक्तिधर सिंह ने पुलिस को बताया कि अपने परिवार के साथ 30 मई को अपने पैतृक गांव झालरी जिला पूर्णिया गये हुए थे. इसी बीच चोर दरवाजे का ताला तोड़ कर घुस गये. घर में रखे सोने की दो अंगूठी, एक नथिया, कान के टॉप्स, अलमारी में रखे तीस हजार रुपये आदि की चोरी कर ली. उसकी कीमत लगभग एक लाख से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है