गोविंदपुर.
गोविंदपुर पुलिस ने न्यू मां तारा फैमिली रेस्टोरेंट रतनपुर जीटी रोड से गत 19 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर निवासी मतिउर्रहमान के बैग से सोना, चांदी, हीरा के आभूषण व दो लाख रुपये नकदी समेत एक करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक गांव से चोरी गया माल बरामद कर लिया है. वहीं कांड के मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती एवं पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने गुरुवार को गोविंदपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी के लिए मतिउर्रहमान कोलकाता से मुजफ्फरपुर जाने वाली बस संख्या बीआर 06 पीएफ 3551 में कोलकाता में सवार हुए थे. उनके साथ उनके पुत्र भी थे. नकदी व आभूषण से भरा बैग बस में रखा हुआ था. रास्ते में गोविंदपुर थाना अंतर्गत न्यू मां तारा एसी फैमिली रेस्टोरेंट के पास बस रुकी और सभी यात्री खाना-पीना, चाय-नाश्ता करने लगे. मतिउर्रहमान बस से उतरना नहीं चाहते थे क्योंकि उनके पास बहुमूल्य सामग्री थी, परंतु उनके और उनके पुत्र दोनों को बस से उतरने के लिए दबाव दिया गया. इस पर दोनों खाना खाने बस से उतरे. जब खाना खाकर सभी बस में सवार हुए तो उनका बैग गायब था.एसआइटी का किया गया था गठन
घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन द्वारा गठित एसआइटी ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन शंकर कामती एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के धार जिला अंतर्गत बनावर थाना क्षेत्र के खेरवा जागीर गांव से छापेमारी की. यहां से लगभग एक करोड़ का सोना, चांदी एवं हीरा का आभूषण, रेडो कंपनी के दो डायमंड वॉच, एक टाइटेनिक कंपनी की घड़ी एवं दो लाख रुपये नकद समेत चोरी गए सभी सामान बरामद कर लिया गया. पुलिस ने इस कांड के मुख्य अभियुक्त अकरम खान (35 वर्ष), पिता सत्तार खान, साकिम खेरवा जागीर, थाना बनावर, जिला धार, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
एसएसपी ने की रिवॅार्ड देने की घोषणा
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद मेहता एवं विवेक चौधरी ने छापेमारी कर उक्त माल बरामद किया है. इस उपलब्धि पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने गोविंदपुर थाना के अधिकारियों को रिवॉर्ड देने की घोषणा की है.
अंतर राज्यीय गिरोह ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती ने बताया कि इस कांड को एक अंतर राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया है. गिरोह का काम केवल सवारी बसों से सामान गायब करना है. गिरोह द्वारा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में कई वारदात किये गये हैं. यह गिरोह चोरी व लूट का सामान जमीन में गाड़कर चार-पांच माह तक सुरक्षित रखता है. इसके बाद उसे बेच देते हैं या आभूषण में बदला जाता है. उन्होंने कहा कि काफी प्रयास के बाद पुलिस ने इस कांड में शामिल अकरम खान को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर सारा सामान बरामद किया गया. मतिउर्रहमान से चुराया गया सारा माल बरामद कर लिया गया है.
बस के कर्मी व बस पड़ाव के एजेंट से मिलीभगत
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह की बस के कर्मचारी तथा बस पड़ाव के एजेंट से भी मिलीभगत रहती है. जो यात्री भारी भरकम सामान लेकर जाते हैं, उनके आवभाव से गिरोह के सदस्याें को पता चल जाता है कि उसमें कोई कीमती सामान है.
कोलकाता से ही पीछा कर रहे थे अपराधी
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अपराधी कोलकाता से ही ब्रेजा गाड़ी पर सवार होकर बस का पीछा कर रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि बस कहीं न कहीं रुकेगी और वह घटना को अंजाम देंगे. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बस रुकने पर खाना खाने मतिउर्रहमान व उनके पुत्र के उतरने के बाद गिरोह ने उनका बैग गायब कर दिया. ब्रेजा पर सवार अपराधी उनका बैग लेकर फिर कोलकाता लौट गये.
तीन माह के प्रयास के बाद पुलिस को मिली सफलता
बस से बैग चोरी के बाद वादी मतिउर्रहमान ने गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 336/24 , दिनांक 26.12.2024 बीएनएस की धारा 303(2)अंकित कराया था. कांड के उद्वभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया था. कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद मेहता बनाये गये थे. करीब तीन माह के अथक प्रयास के बाद पुलिस को माल की बरामदगी और अपराधी की गिरफ्तारी में सफलता मिली.
रियल एस्टेट का काम करते हैं मतिउर्रहमान
मतिउर्रहमान कोलकाता में रियल एस्टेट का काम करते हैं. वह कोलकाता में ईएम बायपास रोड में रहते हैं. उनकी पुत्री आयुर्वेदिक चिकित्सक सदफ तबस्सुम की शादी 22 दिसंबर को मुजफ्फरपुर निवासी एयरफोर्स के पायलट नवाज अशरफ के साथ हुई. इसी शादी के लिए वह कोलकाता से जेवर खरीदकर बस से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. सामान की बरामदगी की खबर सुनकर वह गुरुवार को अपने पुत्र ओवैसुर रहमान के साथ गोविंदपुर थाना पहुंचे. कोर्ट से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस उन्हें बरामद सामान सौंप देगी. उन्होंने घटना के उद्भेदन एवं माल की बरामदगी के लिए धनबाद पुलिस का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है