28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गोविंदपुर में बंद मकान से 15 लाख की संपत्ति चोरी

चोरों ने बोकारो स्टील लिमिटेड के अवकाश प्राप्त कर्मचारी मधुसूदन दे के घर को बनाया निशाना.

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत जामटांड़, कंगालो लाल बंगला में फिर एक बंद घर में चोरी हो गयी है. चोरों ने इस बार बोकारो स्टील लिमिटेड के अवकाश प्राप्त कर्मचारी मधुसूदन दे के घर को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात चुरा लिये. इस संबंध में श्री दे ने गोविंदपुर थाना में आवेदन दिया है.

बेटी-दामाद के घर गये थे गृहस्वामी

उन्होंने लिखा है कि वह 19 मार्च को बैंक कॉलोनी गोसाईंडीह स्थित अपने बेटी- दामाद के घर गये थे. शनिवार की सुबह जब वह लौटे तो घर का गेट बाहर से बंद मिला. अंदर जाने पर देखा कि अपराधियों ने घर का दरवाजा व कमरे में रखी अलमारी को तोड़ दिया था. उसमें रखे सभी जेवरात गायब हैं. श्री दे ने आवेदन में लिखा है कि अपराधियों ने उनके घर से सोने का हार, कंगन, झुमका, नथुनी, मांगटीका, मोलाबांधा, चेन व अंगूठी, चांदी के पायल, कमरधनी, गला की चेन, चांदी की थाली, प्लेट, कटोरा एवं 10 सिक्के चुरा लिये हैं. इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है. इधर सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने संदिग्ध अपराधियों की धर पकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने कहा कि बार-बार की चेतावनी देने के बाद भी लोग घर बंद कर बाहर चले जाते हैं. बंद घरों को चोर आसानी से अपना निशाना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि बंद घरों में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला एक गिरोह सक्रिय है. पुलिस गिरोह का पर्दाफाश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel