धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर निवासी जगदीश कुमार के बंद आवास को चोरों ने निशाना बनाया. चाेर घर में रखे चार लाख रुपये नकद व डेढ़ लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चुरा ले गये हैं. पीड़ित जगदीश कुमार ने रविवार को धनबाद थाना को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. जगदीश कुमार ने बताया कि उनका पैतृक गांव गिरिडीह जिला के बगोदर में है. वह डोसा बेचते हैं. कुछ दिन पहले घर बंद कर गांव चले गये थे. रविवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर सभी कमरे खुले थे. वहीं एक कमरे में बक्सा में नगद चार लाख रुपये और लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा के जेवर रहे थे. चोर सारा कैश, जेवर व अन्य सामान ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है