Dhanbad News : तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश में सीएचसी अस्पताल के निकट से होकर पीठाक्यारी गांव जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो जाने से आये दिन पैदल, साइकिल एवं दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इससे आक्रोशित झामुमो नेता एवं प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इशहाक बेग के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंच कर विरोध जताया और बीडीओ इंद्रलाल ओहदार से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की. बीडीओ ने पंचायत की मुखिया कविता बाउरी को जल्द सड़क का निर्माण कराने का आदेश दिया.
क्या है मामला
: झामुमो नेता मो. बेग सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है. सड़क के कई जगहों पर तालाबनुमा दृश्य बन गया है. ग्रामीण पथ पर सिर्फ कीचड़नुमा मिट्टी पड़ी हुई है. इस सड़क से पांच से सात हजार लोगों का आना जाना है. संवेदक ने सड़क के आधे भाग का पक्कीकरण कर आधे भाग को यूंही छोड़ दिया है, जिससे पिछले सात-आठ माह से लोग परेशानी झेल रहे हैं. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द सड़क की मरम्मत करा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है