Dhanbad News : सेल की जीतपुर कोलियरी की बंदी के स्थानीय ग्रामीण व यूनियनों का बेमियादी धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के बैनर तले असंगठित मजदूरों व स्थानीय ग्रामीणों ने कोलियरी के समीप नारेबाजी की. नेतृत्व संघ के शाखा सचिव रंजीत यादव उर्फ गुड्डू ने किया. श्री गुड्डू ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों के साथ श्रमायुक्त की सात जुलाई को बैठक होगी. बिना सूचना के 24 घंटे पहले बंदी का नोटिस जारी करना अनुचित व अवैध है. प्रबंधन ने अभी तक असंगठित मजदूरों का पीएफ का हिसाब नहीं दिया. कंपनी के फैसले से असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी. मौके पर शिवकुमार तिवारी, होपे नेपाली, रीना पासवान, सुनीता पासवान, माया देवी, संजय थापा, तारकेश्वर तिवारी, राजा अंसारी आदि थे. दूसरी तरफ सेलकर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया. डीजीएमएस के विरोध में नारेबाजी की गयी. संयुक्त मोर्चा के सचिन सिंह, राजकुमार सिंह, अमरजीत पासवान, विकास सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जोड़ापोखर थाना के पुलिस दलबल के साथ तैनात थी. दंडाधिकारी नंद किशोर मंडल भी मौजूद थे. कंपनी के मजदूरों का कहना है कि डीजीएमएस का फैसला गलत है. यहां वैसा खतरा नहीं है. प्रबंधन के फैसले से मजदूरों की परेशानी बढ़ेगी. फैसला बदलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है