25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रैयती जमीन पर ओबी डंपिंग का विरोध, ग्रामीणों ने रोका सुशी आउटसोर्सिंग का काम

Dhanbad News : रैयती जमीन पर ओबी डंपिंग का विरोध, ग्रामीणों ने रोका सुशी आउटसोर्सिंग का काम

Dhanbad News : स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को मुआवजा राशि की मांग को लेकर बीसीसीएल लोदना एरिया अंतर्गत भूलन बरारी सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना का काम बंद कर प्रदर्शन किया. नेतृत्व अभिषेक हजारी ने किया. श्री हजारी ने बताया कि डिगवाडीह जवाहर लाल नेहरू स्कूल के पीछे वाली जमीन उनकी पुश्तैनी है. उक्त जमीन पर कंपनी बिना वार्ता किये ही एक माह पूर्व से ओबी डंप कर रही है, जबकि लोदना महाप्रबंधक द्वारा कहा गया था कि बिना वार्ता के ओबी डंप नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि घनी आबादी के बीच ओबी डंपिंग की जा रही है, जिससे आसपास के घरों में धूलकण उड़कर गिरता है. एक मोटी परत जमा हो रही है. उससे लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है. ओबी डंपिंग रोकने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन से कहा गया है. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी अपने गुर्गों के बल पर ओबी डंपिंग कर रही है, जिससे मजबूरन होकर बुधवार को काम रोका गया.

ये थे मौजूद

आंदोलनकारियों में परुषोत्तम राय, देबू हजारी, विष्णु हजारी, छोटू बावरी, सागर राय, शीतल राय, शुभम साव, तुषार हजारी आदि थे. इधर, ओबी डंपिंग रोकने की सूचना पाकर एजेंट अरुण पांडेय घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. उसमें एक सप्ताह के बाद वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. एजीएम मो आलम ने बताया कि ग्रामीणों से कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर अपनी जमीन का कागजात जमा करें. उसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel