21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : चांदमारी कॉलोनी को खाली कराने पहुंचे अधिकारियों का विरोध, बैरंग लौटे

Dhanbad News : चांदमारी कॉलोनी को खाली कराने पहुंचे अधिकारियों का विरोध, बैरंग लौटे

Dhanbad News : बस्ताकोला ओसीपी की चांदमारी कोलियरी वर्कशॉप बीसीसीएल कॉलोनी को सोमवार को खाली कराने पहुंचे अधिकारियों के दल को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों का दल बैरंग लौट गया. बताया जाता है कि बस्ताकोला क्षेत्र के चांदमारी वर्कशॉप के पीछे बीसीसीएल के करीब 22 पुराने आवास परियोजना विस्तार में बाधक बन रहे हैं, जिसे बीसीसीएल तोड़ना चाहता है. सोमवार को बस्ताकोला पीओ टी पासवान, प्रबंधक अभिषेक शर्मा झरिया पुलिस व सीआइएसएफ जवानों के साथ कॉलोनी पहुंचे. अधिकारियों के दल को देखते ही स्थानीय लोग गोलबंद होकर नारेबाजी करने लगे, जिसे देख दल को वापस होना पडा.

बेवजह लोगों को परेशान कर रहा है प्रबंधन : स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन बेवजह वर्षों से क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को परेशान करना चाहता है. वर्तमान में परियोजना का विस्तार कॉलोनी तक नहीं हुआ है. प्रबंधन ओबी डंप करने को लेकर क्षेत्र को खाली कराना चाहता है. प्रबंधन पहले नियम पूर्वक लोगों का सुरक्षित जगह पर पुनर्वास करे, तभी कॉलोनी को खाली किया जाये.अवैध तरीके से जर्जर आवासों में रह रहे कुछ लोग : प्रबंधक

प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने कहा कि पुराने हो चुके 22 जर्जर आवासों को कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे हैं,जो असुरक्षित है. पूर्व में भी कई बार अवैध कब्जाधारियों को प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है. परियोजना विस्तार में घरों को तोड़ना जरूरी है. इधर, स्थानीय लोगों का नेतृत्व कर रहे जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन लोगों को भयभीत कर विस्थापित करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel