Dhanbad News: पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) कोल वाशरी में क्लिनिग के ठेका मजदूरों को एचपीसी की दर से वेतन भुगतान करने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर जमसं (कुंती गुट) के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन चक्का जाम हड़ताल सोमवार को आठवें दिन भी जारी रही. इस दौरान मजदूरों ने सोमवार को भी मोनेट मुख्य गेट के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसको लेकर मोनेट कोल वाशरी का चक्का जाम के कारण रेलवे रैक से विभिन्न कोलियरियों से आने वाली रॉ-कोल की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. उस कारण वाश कोल का उत्पादन सोमवार को आठवें दिन भी ठप रहा. जमसं (कुंती गुट) के जोनल सचिव उमेश यादव ने कहा कि इसके पूर्व में भी क्लिनिंग मज़दूरों का एचपीसी भुगतान को लेकर अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया गया था. उसमें प्रबंधन ने एचपीसी की दर से वेतन भुगतान करने पर सहमति जताई थी. परंतु प्रबंधन अब मजदूरों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है. मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में राजू सिंह, प्रमोद सिंह, अर्जुन महतो, राज कुमार, ए हजारी, संतोष धीवर, पथिक राय, योगेंद्र यादव, भीम महतो, किशोर महतो, साधन दसौंधी, पूतना देवी, सावित्री देवी, पार्वती देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

