धनबाद.
कोयला अधिकारियों के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का भुगतान 25 जून तक होगा. इससे बीसीसीएल के 18 सौ समेत कोल इंडिया के करीब 15 हजार अधिकारी लाभान्वित होंगे. इस आलोक में गुरुवार को कोल इंडिया स्थापना विभाग के जीएम (एचआर) राजेश बी नायर ने अधिसूचना जारी कर दी है. बीसीसीएल के अधिकारियों को चार से 17 लाख रु तक मिलने की उम्मीद है.एक्सीलेंट रेटिंग के कारण बेहतर की उम्मीद
अधिसूचना के मुताबिक मुताबिक बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों को 18 जून तक किट्टी फैक्टर निकालने को कहा गया है. जबकि 20 जून तक सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए 25 जून तक वित्तीय वर्ष 2023-24 के पीआरपी का भुगतान करने को कहा गया है. एक्सीलेंट रेटिंग मिलने के कारण इस बार बीसीसीएल के अधिकारियों को बेहतर पीआरपी की उम्मीद है.
सीसीएल में गत वर्ष से कम मिलेगा पीआरपी
विदित हो कि वर्ष 2022-23 में बीसीसीएल को एक्सीलेंट रेटिंग मिली थी. वर्ष 2023-24 में भी एक्सीलेंट रेटिंग मिली है. ऐसे में इस बार भी बीसीसीएल अधिकारियों को 4 लाख से 20 लाख रु तक पीआरपी मिलने की उम्मीद है. इसीएल की रेटिंग में गिरावट से इस बार पिछले साल से कम पीआरपी मिलेगा. हालांकि सीसीएल के अधिकारियों को बेहतर पीआरपी मिलेगा.
कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में अधिकारियों की संख्या :
कंपनी अधिकारी
बीसीसीएल 1797इसीएल 2092सीसीएल 2059
डब्ल्यूसीएल 2050एसइसीएल 2492एमसीएल 1721एनसीएल 1560
एनइसी 797सीएमपीडीआइ 61मुख्यालय 380
कोल इंडिया 15009(नोट : आंकड़ा मई 2025 तक की)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है