22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : महिलाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ इंडिया गठबंधन की जनाक्रोश सभा, कार्रवाई के लिए दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Dhanbad News : महिलाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ इंडिया गठबंधन की जनाक्रोश सभा, कार्रवाई के लिए दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Dhanbad News : बलियापुर अंचल के आसनबनी, सरसाकुंडी व कालीपुर मौजा में सेल टासरा के विस्थापितों के लिए आवास के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन पर घेराबंदी किये जाने के दौरान आसनबनी की महिलाओं पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को जनाक्रोश सभा की गयी. विस्थापन विस्थापित मुक्ति मंच व झामुमो के बैनर तले हुई सभा में भाकपा माले का भी समर्थन था. सभा में कांग्रेस व माकपा के भी सदस्यों ने शिरकत की. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हैदर अली की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने एक स्वर से प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि महिलाओं के साथ क्रूरता पूर्वक पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मी व सेल के सुरक्षाकर्मियों को चिह्नित कर 48 घंटे के अंदर कानूनी कार्रवाई करें, नहीं, तो इंडिया गठबंधन सेल टासरा के मुख्य द्वार पर अनशन करेंगे. वक्ताओं ने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के सभी को आगे आने की अपील की. कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन एवं सेल कंपनी के लोगों द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की.

रैयतों के साथ अन्याय बर्दाश्त से बाहर : मथुरा

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि आसनबनी, कालीपुर, सरिसाकुंडी एवं अगल-बगल के ग्रामीण इसके पूर्व डीवीसी से विस्थापित हो चुके हैं. अब दोबारा सेल कंपनी द्वारा उन्हें विस्थापित किया जा रहा है, यह समझ से परे है. कहा कि खेती योग्य जमीन बचाने आयी महिलाओं के साथ मारपीट बर्दाश्त से बाहर है.

सुरक्षाकर्मियों ने तोड़ा है कानून : चंद्रदेव महतो

विधायक चंद्रदेव महतो ने सभा में कहा कि रैयत किसानों के साथ लाठी चार्ज करने वाली सेल कंपनी के लोगों को चिन्हित कर 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाये, अन्यथा इसके विरुद्ध जोरदार क्रमवार आंदोलन किया जायेगा. कहा कि सेल के सुरक्षाकर्मियों ने खुद कानून तोड़ा है मानवाधिकार का हनन किया है.

इन्होंने भी किया संबोधित

झामुमो के जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, मुकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, नीलम मिश्रा, जग्गू महतो, सुखलाल मरांडी, युद्धेश्वर सिंह, सूरज महतो, रतिलाल टुडू, सपन बनर्जी, चंडीचरण देव, निर्मल रजवार, भाकपा माले के गणेश महतो, कार्तिक प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मंगल महतो, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, मंटू चौहान, कालीचरण महतो, उमेश पासवान, शिवशंकर देव, किशोर मुर्मू, उपासी महताईन, विकास ठाकुर, रामू मंडल, अमृत महतो, समीर रवानी, शंभु टुडू आदि. संचालन निर्मल रजवार ने किया. सभा के पूर्व हवाई पट्टी मोड़ से बाइक रैली निकली. बलियापुर से विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में माले लोग रैली की शक्ल में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel