Dhanbad News : शहीद विभूति महतो स्मारक समिति की ओर से बुधवार को विभूति मैदान बलियापुर में विभूति महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान दो दिवसीय मेला की शुरुआत की गयी. पूर्व विधायक आनंद महतो ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मशाल जुलूस बलियापुर चौक समेत विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. इस दौरान आयोजित माले पीबी मेंबर पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि विभूति महतो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी थी. पुलिस की गोली के शिकार हुए. आज भी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. कहा कि थाना परिसर में चलंत राशन दुकान पुलिस का संरक्षण में चल रहा था, जिसका लोगों ने विरोध किया था. उसी में पुलिस गोली के शिकार हुए थे विभूति महतो. कहा कि पुलिस के जुल्म को रोकने के लिए आमलोगों को रोड पर उतरने की जरूरत है.
ये थे मौजूद
मौके पर प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, कार्तिक हाड़ी, बिंदा पासवान, सुरेश प्रसाद, आनंदमयी पाल, जंग बहादुर महतो, देवाशीष पांडेय, अविनाश महतो, भोला, कृष्णा दां, शिवप्रसाद महतो, लखन गोराईं, मदन महतो, राणा चटराज, सतेंद्र महतो, रघुनंदन सिंह, दिलीप महतो, शीतल दत्ता, भोलानाथ महतो, मेघू महतो, गणेश महतो, सीमा देवी, अमोद बाउरी, राजा रवानी, जयजीत मुखर्जी, प्रभाष पाल, हीरालाल मोदक, शफीक अंसारी, लालमोहन महतो, विजय रजक, मुन्ना सिंह, देवाशीष पांडेय, संतोष महतो, अधर सहिस, काशीनाथ मंडल, स्वपन कुमार महतो, शेखर महतो, रवींद्र महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है