Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में आगामी दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही हैं. शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में समारोह को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 98 टॉपर विद्यार्थियों को प्रदान किये जाने वाले गोल्ड मेडल की खरीद पर अंतिम मुहर लगायी गयी. जानकारी के अनुसार, ये मेडल चांदी के बने होंगे, जिन पर सोने की परत चढ़ी रहेगी. इसके अतिरिक्त समारोह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय प्रशासन इस माह के अंत तक दीक्षांत समारोह आयोजित करने की योजना को बना रहा है. मुख्य अतिथि तय होते ही आयोजन की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है