कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल के मरीज जल्द ही एसएनएमएमसीएच परिसर में पीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में अल्ट्रासाउंड समेत विभिन्न तरह की जांच करा पायेंगे. इसके लिए मणिपाल हेल्थ मैप प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों व सदर अस्पतालों में कंपनी की ओर से रेडियोलॉजी जांच की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए कंपनी का राज्य सरकार से करार है. धनबाद के सदर अस्पताल में अबतक केंद्र द्वारा रेडियोलॉजी जांच सेवा की शुरुआत नहीं की गयी है. ऐसे में मरीजों को जांच के लिए पैसे खर्च कर दूसरे केंद्र जाना पड़ता है.
लाल, पीला कार्ड धारकों की नि:शुल्क होगी जांच :
कंपनी ने लाल व पीला कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क जांच सुविधा देने की बात अपने प्रस्ताव में कही है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि सरकार के साथ उनके करार के अनुसार लाल, पीला व गुलाबी कार्ड धारकों को नि:शुल्क रेडियोलॉजी जांच की सुविधा प्रदान करनी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अगर अनुमति प्रदान करता है, तो लाल, पीला व गुलाबी कार्ड धारकों को नि:शुल्क रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मिलने लगेगी.अस्पताल में अबतक रेडियोलॉजी जांच की नहीं है व्यवस्था :
बता दें कि सदर अस्पताल में अबतक रेडियोलॉजी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. जबकि, अस्पताल में गायनी समेत विभिन्न विभागों की ओपीडी के साथ इंडोर सेवा पूर्ण रूप से संचालित हैं. चिकित्सकों द्वारा रेडियोलॉजी जांच संबंधित परामर्श पर मरीजों को बाहरी जांच केंद्र जाना पड़ता हैं. अस्पताल में रेडियोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर भर्ती गर्भवती मरीजों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.इधर, दो माह बाद मेडिकल कॉलेज में बीपीएल कार्ड धारकों का यूएसजी जांच शुरू
एसएनएमएमसीएच परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में लाल, पीला व गुलाबी कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच सेवा शुरू कर दी गयी है. प्रबंधन के निर्देश पर लगभग दो माह पहले मणिपाल हेल्थ मैप में अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद थी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने कंपनी को सेवा फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. हालांकि, दिन के 12 बजे के बाद पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप के केंद्र पहुंचने वाले लाल, पीला व गुलाबी कार्ड धारकों को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी. इससे पहले अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को सरकारी केंद्र में अल्ट्रासाउंड करानी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है