Dhanbad News : झरिया विधायक रागिनी सिंह ने महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे को पत्र लिख कर भौंरा रेलवे स्टेशन के समीप फाटक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण करने की मांग की है. महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में विधायक ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 218 जो झारखंड एवं पश्चिम बंगाल को जोड़ता है, उस पर भौंरा रेलवे स्टेशन के समीप फाटक पड़ता है. जो ट्रेन गुजरने के समय लंबी अवधि तक बंद रहता है. इस फाटक के बंद रहने से आसपास के विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ गुजरने वाले वाहनों को घंटों प्रतीक्षा करना पड़ता है.इसलिए जनहित में भौंरा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक से लेकर बिरसा पुल तक एक एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है