Dhanbad News : कतरास पुलिस ने सोमवार की देर रात स्थानीय लोगों की शिकायत पर रानीबाजार में छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. इसके कारण आसपास का माहौल खराब हो रहा था. मुहल्ले वाले शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे. लोगों ने इसकी शिकायत धनबाद पुलिस कंट्रोल रूम में की थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. कतरास थानेदार ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है