Dhanbad News: देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाये आरोपी सिजुआ 10 नंबर निवासी रोशन कुमार उर्फ रोशन भारती के दूसरे साथी की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला रही है. जोगता थानेदार पवन कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द उसे पकड़ लिया जायेगा. बता दें कि दो आरोपी एक बड़े वारदात को अंजाम देने की सूचना पर जोगता पुलिस ने सीआइएसएफ कैंप के पास छापेमारी कर रोशन को गिरफ्तार किया था. उसका एक अन्य साथी फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है