धनबाद.
बिजली विभाग ने शुक्रवार को धनबाद सर्किल में विशेष छापेमारी अभियान चलाया है. इस दौरान 379 जगहों पर हुई छापेमारी की गयी. वहीं 35 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. इसके अलावा सात लाख 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. अभियान के तहत धनबाद डिवीजन में 79 जगहों पर हुई छापेमारी में छह पर एफआइआर व दो लाख 97 हजार रुपये जुर्माना, गोविंदपुर डिवीजन में 57 जगहों पर छापेमारी में नौ पर केस दर्ज कराया गया है. जबकि एक लाख 12 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. निरसा डिवीजन में 150 जगहों पर छापेमारी व 10 पर मामला दर्ज कराया गया. एक लाख 57 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. झरिया डिवीजन में 93 जगहों पर छापेमारी कर 10 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है, जबकि एक लाख 49 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.चास सर्किल में 39 जगहों पर हुई छापेमारी
वहीं चास सर्किल में 239 जगहों पर छापेमारी की गयी है. 36 के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है. पांच लाख 62 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. अभियान के तहत चास डिवीजन में 89 जगहों पर छापेमारी में नौ पर मामला दर्ज कराया गया, वहीं दो लाख 17 हजार रुपये जुर्माना किया गया है. लोयाबाद डिवीजन में 100 जगहों पर छापेमारी कर 18 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. एक लाख 84 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. तेनुघाट डिवीजन में 50 जगहों पर छापेमारी व नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक लाख 61 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है