Dhanbad News : रामकनाली ओपी क्षेत्र के फाटामहुल में रविवार को हथियार के बल पर जबरन कब्जा करने के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. भुक्तभोगी गुणाधर मंडल ने एक आरोपी के पास से मिले लोडेड पिस्तौल को पुलिस को सौंप करण मंडल, फनी मंडल, साधु मंडल, त्रिवेदी मोदी, सुजय मंडल, राजेश मल्लिक पर केस दर्ज करवाया है.अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि इन दिनों एट लेन, फोरलेन सड़क किनारे की जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत मिलती रहती है. ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि छापेमारी चल रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है