Dhanbad News: गांगपुर में जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या का मामला Dhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र की गांगपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई हरमन उर्फ हार्मोन माजी द्वारा छोटे भाई प्रशांत माजी (40) हत्या के मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है. इस मामले में रविवार को मृतक की पत्नी पूजा माजी के फर्द बयान पर पुलिस ने उसके जेठ हार्मोन माजी सहित आने के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपित बड़े भाई फरार है. उसकी पत्नी सहित अन्य भी अपने घर छोड़कर भाग गये हैं. मृतक के छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. प्रशांत अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. शनिवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. पुलिस आरोपी हार्मोन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है