23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रेलवे के खिलाड़ी अब बच्चों को देंगे क्रिकेट की कोचिंग

धनबाद रेल मंडल के डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खेल के क्षेत्र में एक सराहनीय और अनोखी पहल की है. पहली बार रेलवे के अनुभवी खिलाड़ी अब बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देंगे.

धनबाद.

धनबाद रेल मंडल के डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खेल के क्षेत्र में एक सराहनीय और अनोखी पहल की है. पहली बार रेलवे के अनुभवी खिलाड़ी अब बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देंगे. मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र के दिशा-निर्देशन में इस विशेष कोचिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. कोचिंग कैंप में रेलवे के वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी भी बच्चों को आधुनिक तकनीक व खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण देंगे.

अलग-अलग वर्गों के लिए शुल्क तय

कोचिंग में भाग लेने के लिए नामांकन शुल्क को भी अलग-अलग वर्गों के अनुसार निर्धारित किया गया है. इसमें रेलकर्मियों के बच्चों को प्रति माह मात्र 500 रुपये में क्रिकेट कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, जबकि अन्य सामान्य बच्चों को इसके लिए 1000 रुपये प्रति माह देने होंगे. वहीं लड़कियों के लिए कोचिंग शुल्क मात्र 300 रुपये प्रति माह रखा गया है. डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार ने बताया कि इस कोचिंग कैंप के माध्यम से रेलवे की खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक किया जायेगा.

500 रुपये में कर सकेंगे जिम

स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए रेलवे की ओर से जिम को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. रेलवे ग्राउंड में जिम की सुविधा आम लोगों को 500 रुपया प्रति माह शुल्क तय किया गया है. वहीं रेल कर्मचारियों को दो हजार रुपये सालाना देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel