23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: 313 पदों पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को अनुबंध पर रखेगा रेलवे

धनबाद रेल मंडल में खाली पड़े 313 पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रखा जायेगा. उनसे अनुबंध पर काम लिया जायेगा.

धनबाद.

धनबाद रेल मंडल में खाली पड़े 313 पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रखा जायेगा. उनसे अनुबंध पर काम लिया जायेगा. रेलवे की ओर इसकी सूचना जारी की गयी है और आवेदन मांगा गया है. इसमें सबसे अधिक ऑपरेटिंग में 130 पद हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारियों से उनके अनुभव के अनुसार आवेदन करने को कहा गया है. नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी.

मानदंड और नियम व शर्तें

नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी. ऐसे कर्मचारियों को फिर से नियुक्ति करते समय मौजूदा प्रथाओं के अनुसार नामित प्राधिकारियों से उचित श्रेणी की चिकित्सा योग्यता प्राप्त की जाएगी. नियुक्त किए जा रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी सेवानिवृत्ति योजना/सुरक्षा कर्मचारियों के लिए गारंटीकृत रोजगार के लिए उदारीकृत सक्रिय सेवानिवृत्ति योजना के अंतर्गत कवर नहीं किया जाना है. कर्मचारियों की सक्षमता का निर्धारण नियुक्ति से पहले उचित स्तर पर एक समिति करेगी. रेलवे प्रशासन बिना कारण बताए किसी भी आवेदन या उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. यह नियुक्ति तब तक खुली रहेगी जब तक रिक्तियां दाखिल नहीं हो जाती हैं.

ये दस्तावेज देने हैं

सेवा प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पेंशनर पहचान पत्र, पेंशनर भुगतान आदेश (पीपीओ) (ई) अंतिम वेतन पर्ची (एफ) आईएफएससी और खाता संख्या के साथ बचत बैंक खाता पास बुक का पहला पृष्ठ, आधार कार्ड (एच) हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की रंगीन तस्वीर की दस प्रतियां.

कैसे करें आवेदन

भरा हुआ आवेदन पत्र सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ पीडीएफ प्रारूप में धनबाद डिवीजन के कार्मिक विभाग के ईमेल पर या डाक से 16 जून तक भेजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel