धनबाद.
रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. अपराह्न तीन बजे से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था. इसके बाद अलग-अलग समय में विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ. अपराह्न तीन बजे से स्टीलगेट इलाके में करीब एक घंटे तक बारिश हुई. वहीं हीरापुर इलाके में शाम चार बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ. झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.31 डिग्री रहा तापमान
रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा है. शाम को बारिश होने के बाद रात में गर्मी से राहत मिली है.
बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार है. दिन में उमस भरी गर्मी तो दोपहर के बाद बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
जलजमाव ने किया परेशान
झमाझम बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. शहर के वनस्थली कॉलोनी जाने का रास्ते में पानी भर गया. स्थिति यह हो गयी कि इस रास्ते से पैदल आना-जाना मुश्किल हो गया. घुटना से उतर तक पानी भरा रहा. वहीं भईंफोड़ रोड का एक साइड में पानी भर गया. वाहन चालकों को परेशानी हुई. स्टीलगेट न्यू बैंक कॉलोनी मोड़ के पास जलजमाव से राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है