Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश से बेनीडीह रायटोला में भू-धंसान के खतरे से लोग भयभीत हैं. घरों में दरार पड़ने लगी है. अपराह्न चार बजे रायटोला निवासी संतोष राय के एसबेस्टस शीट का घर धराशायी हो गया. बताया जाता है कि सुबह तेज बारिश हो रही थी. उसके कारण लोग घरों में ही दुबके हुए थे. संतोष राय की पुत्रवधू पुष्पा देवी अपने बच्चे को चौकी में बैठकर दूध पिला रही थी. उसी वक्त अचानक घर भराभर कर गिर गया. उससे महिला और उनके बच्चे, ससुर और पति मनीष राय बाल- बाल बच गये. स्थिति को देखते हुए लोग दूसरे के घर चले. घर गिरने से पूरा सामान मलबे में दब गया. खाना बनाने के लिए चूल्हा तक नहीं बचा. अब रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संतोष राय का कहना है कि वह बीपीएलधारी है. दस साल पहले भू- धंसान से पुश्तैतनी घर गोफ में समा गया था. इसके बाद बड़ी मुश्किल व मेहनत से नया घर बनाया था. लेकिन बारिश ने यह आशियाना भी छीन गया. फिलहाल घर के लोग पड़ोसी के घर में शरण लिये हुए हैं. रायटोला के लोगों ने ब्लॉक दो प्रबंधन से राहत दिलाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है