28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मरने के पहले राजीव ने बनाया था वीडियो, हुआ वायरल

धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड स्थित सीपी सिंह इंक्लेव में रहने वाले राजीव सिंह (अब मृत) का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है. इसमें वह कई लोगों पर अपनी मौत का कारण बता रहा है.

धनबाद.

धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड स्थित सीपी सिंह इंक्लेव में रहने वाले राजीव सिंह (अब मृत) का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है. इसमें वह कई लोगों पर अपनी मौत का कारण बता रहा है. हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. उक्त वीडियो पुलिस को भी मिला है. आत्महत्या के मामले में पहले ही राजीव की मां सावित्री देवी के बयान पर बहु अमृता शेखर, चचेरे भाई सुमित कुमार सिंह, साला राहुल शेखर, सरहज अंशुमाला गुप्ता व ससुर शशि शेखर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

मैं और जीना नहीं चाहता…

राजीव सिंह के आत्महत्या से पहले का एक वीडियो मिला है. जिसमें राजीव नम आवाज में कह रहे हैं कि मैं और जीना नहीं चाहता, ऐसा नहीं की मेरे जीने की तमन्ना खत्म हो गयी है. मेरी मौत का कारण वे लोग हैं जिन्हें मैने सबसे ज्यादा अपने करीब समझा व माना. मेरी पत्नी अमृता शेखर, चचेरा भाई सुमित कुमार सिंह, साला राहुल शेखर, राहुल की पत्नी अंशुमाला गुप्ता व ससुर शशि शेखर हैं. इन लोगों ने ऐसी परिस्थिति पैदा की है जिसके कारण मुझे और मेरी मां के खिलाफ झूठे मुकदमे दायर कराये गये. मैं अपनी नौकरी की वजह से 18 साल बाहर रहा. 2023 में जब वापस अपने घर लौटा तो इन लोगों ने ऐसा व्यवहार करना शुरू कर दिया जो लोग अपने दुश्मन के साथ भी नहीं करते. मेरे बच्चे भी पराये हो गये और इस सब की वजह ये लोग ही थे. जब मेरा बुरा समय आया तो मुझ पर और मेरी मां पर झूठा मुकदमा करा दिया. इन्हें सिर्फ पैसा चाहिए और कुछ नहीं. मैं अवसाद के उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां मौत के अलावा कुछ और नहीं है. मेरी समाज से नम्र निवेदन है कि इन लोगों को बख्शा नहीं जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel