Dhanbad News : झरिया कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस (सीसीसी) हेटलीबांध ने गुरुवार को विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस पर जागरूकता रैली निकाली. रैली ने लोदना, दीपूधौड़ा, लिलोरीपथरा आदि स्थानों का भ्रमण किया. लोदना आंबेडकर चौक के पास बच्चे जुटे. थ्री सी-(सीसीसी) के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा कि झरिया कोयलांचल में गरीबी और बाल मजदूरी के कारण कई प्रतिभाओं की पढ़ाई अधर में ही लटक जाती है. मौके पर पिनाकी रॉय, शिक्षिका मौसमी रॉय, सुमन कुमारी, सोनू कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नंदनी कुमारी, दुर्गा कुमारी, संजना कुमारी, नंदन कुमार, राजवीर कुमार, रणवीर केशरी, सावित्री देवी, कोलकाता के डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता लुब्धक चटर्जी, अर्नब भट्टाचार्जी और अनंगारी रॉय (नील) मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है