धनबाद.
श्रावणी मेला को लेकर धनबाद स्टेशन होकर रांची से भागलपुर तक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची (वाया जसीडीह) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन होगा. यह ट्रेन 14 कोच के साथ चलेगी. इसमें एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के तीन कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर के नौ कोच होंगे.सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन
12 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर (वाया जसीडीह) श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. ट्रेन हर शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को रांची से रात को 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. मूरी (आगमन रात 12:05 बजे, प्रस्थान 12:07 बजे), बोकारो स्टील सिटी (आगमन रात 01:15 बजे, प्रस्थान 01:20 बजे), धनबाद (आगमन सुबह 04:05 बजे, प्रस्थान 04:15 बजे), जसीडीह (आगमन 07:20 बजे, प्रस्थान 07:30 बजे), किउल (आगमन 09:55 बजे, प्रस्थान 10:20 बजे), सुल्तानगंज (आगमन 11:57 बजे, प्रस्थान 12:02 बजे) होते हुए भागलपुर अपराह्न 1:00 बजे पहुंचेगी. वहीं 13 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची (वाया जसीडीह) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. हर रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को भागलपुर से प्रस्थान करेगी तथा सुल्तानगंज, किउल, जसीडीह, धनबाद, मूरी होते हुए रांची आएगी. ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी. इसके बाद सुल्तानगंज आगमन 2:08 बजे प्रस्थान 2:10 बजे, किउल आगमन शाम 4:00 बजे प्रस्थान 4:30 बजे, जसीडीह आगमन 7:35 बजे प्रस्थान 7:45 बजे, धनबाद आगमन रात 11:20 बजे प्रस्थान 23:25 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, मूरी आगमन 02:23 बजे प्रस्थान 02:25 बजे एवं रांची आगमन 03:50 बजे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है