धनबाद.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे. उपायुक्त श्री रंजन ने कार्यालयों की कार्यशैली, सफाई, फाइलिंग सिस्टम, कर्मचारियों की उपस्थिति, समय पालन और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने नजारत, आपदा प्रबंधन, राजस्व शाखा, भू-अर्जन, नीलम पत्र शाखा, जिला कल्याण, जन शिकायत कोषांग, सामाजिक सुरक्षा, जिला आपूर्ति, एनआईसी, विधि, सामान्य शाखा, निर्वाचन, जनसंपर्क कार्यालय समेत दर्जनों विभागों का जायजा लिया. सभी कार्यालयों में रजिस्टरों के रख-रखाव, दस्तावेजों की व्यवस्था, नेम प्लेट लगाने व अनावश्यक फर्नीचर हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं नजारत उप समाहर्ता को आवश्यकतानुसार नये फर्नीचर, रैक, टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.कहा कि सभी कर्मचारी ससमय कार्यालय पहुंचें. उन्होंने अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी रहने की सख्त हिदायत दी.पार्किंग व कैंटीन क्षेत्र का भी लिया जायजा :
इससे पूर्व उपायुक्त ने एसएसपी प्रभात कुमार के साथ चिह्नित पार्किंग एरिया, वेटिंग एरिया व कैंटीन क्षेत्र का निरीक्षण किया. पार्किंग क्षेत्र में शेड निर्माण, कैंटीन और वेटिंग एरिया के विकास तथा परिसर में गार्डन निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार समेत सभी कार्यालयों के प्रधान एवं कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है