Dhanbad News : बोकारो जिला के चंदनकियारी शिगदाहीड बस्ती निवासी दीपक मरांडी से शनिवार को झरिया में एक युवक ने उसकी बाइक व मोबाइल ठगी कर ली. पीड़ित दीपक झरिया थाना में शिकायत की है. सिटी स्टाइल झरिया में आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक संख्या- जेएच 10 एएच 8245 से चंदनकियारी से अपना मोबाइल बनाने के लिए झरिया आ रहा था, तभी चंदनकियारी मोड़ के समीप एक युवक ने बाइक रोकवा कर उससे लिफ्ट मांगा और कहा कि हम भी झरिया जायेंगे. आरोपी युवक बाइक पर बैठकर झरिया पहुंचा. रास्ते में युवक ने दीपक को कई प्रलोभन दिये. सिटी स्टाइल में काम दिलाने को लेकर अंदर भी ले गया. उसके बाद झरिया में जगह-जगह घुमाया. उसके बाद युवक ने झरिया गुजराती स्कूल के समीप एक चाय दुकान में बैठाकर चाय पिलायी. कहा कि तुम्हारा मोबाइल और बाइक दो बनाकर लाते हैं. दीपक इंतजार करते रहा, लेकिन युवक नहीं लौटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है