Red Alert: धनबाद में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि होने वाली है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तात्कालिक मौसम चेतावनी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगले 2 से 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होगी. ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इतना ही नहीं, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
रांची में गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश
इसके पहले राजधानी रांची में झमाझम बारिश शुरू हुई. सवा चार बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली. दिन में तेज धूप था, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाने लगे, तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी. इसके बाद गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा होने लगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
उधर, रांची स्थित मौसम केंद्र के पूर्वामुमान पदाधिकारी ने धनबाद के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये. इसमें लोगों से कहा गया कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आसपास बिल्कुल न रहें. पक्की छत के नीचे शरण लें. किसान भी खेतों में तब तक न जायें, जब तक मौसम सामान्य न हो जाये.
इसे भी पढ़ें
10 अप्रैल को आपके शहर में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा, यहां चेक करें रेट
PHOTOS: देवघर आईएसबीटी की बढ़ी रौनक, बेहतर सुविधाओं के साथ बस सेवा शुरू
Watch Video: बदल गया रांची, रामगढ़ और खूंटी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट