22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रेफर मरीजों को ही सुपर स्पेशियलिटी में मिलेगा चिकित्सीय परामर्श

एसएनएमएमसीएच से रेफर किये गये मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी के विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सीय परामर्श मिलेगा. यह निर्णय मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक में लिया गया.

गग्

धनबाद.

एसएनएमएमसीएच से रेफर किये गये मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी के विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सीय परामर्श मिलेगा. यह निर्णय मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक में लिया गया. बैठक में प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ राजेश कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन आदि मौजूद थे. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी में नियुक्त चिकित्सकों को हर एक मरीज को चिकित्सीय परामर्श देने के एवज में पैसे का भुगतान किया जाता है. सभी चिकित्सकों की नियुक्ति विशेष बीमारियों का इलाज करने के लिए की गयी है. वर्तमान में देखा जा रहा है कि आम बीमारी से ग्रसित मरीज भी रजिस्ट्रेशन कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकाें से इलाज कराने पहुंच जा रहे हैं. जबकि, एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में आम बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सक मौजूद हैं. इसे देखते हुए बुधवार से नयी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत एसएनएमएमसीएच के चिकित्सक द्वारा रेफर मरीजों का ही इलाज सुपर स्पेशियलिटी में नियुक्त चिकित्सक करेंगे.

विशेषज्ञ चिकित्सकों से इंडोर में सेवा लेने की योजना

अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से इंडोर में सेवा ली जायेगी. आने वाले समय में विशेष चिकित्सकों द्वारा मरीजों का छोटा ऑपरेशन व इंडोस्कॉपी भी किया जायेगा. प्रयास रहेगा कि आयुष्मान से निबंधित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित इंडोर के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक इलाज मुहैया करायेंगे. र्

अगले सप्ताह सुपर स्पेशियलिटी में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन काउंटरसुपर स्पेशियलिटी में अगले सप्ताह रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू हो जायेगा. बैठक में रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करने के लिए कर्मियों की तैनाती की जायेगी. वर्तमान में जीपी ब्लॉक में संचालित रजिस्ट्रेशन काउंटर से मरीजों को चिकित्सीय पर्ची मिलती है. अगले सप्ताह से सुपर स्पेशियलिटी में यह सेवा शुरू की जायेगी.

पारा मेडिकल संस्थान में शुरू हुई मेस सेवाएसएनएमएमसीएच के पास स्थित सुपर स्पेशिलियटी परिसर में बने पारा मेडिकल संस्थान में मंगलवार से मेस सेवा शुरू कर दी गयी. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने मेस सेवा का उद्धाटन किया. प्राचार्य ने बताया कि आउटसोर्स पर मेस सेवा शुरू की गयी है. इसके संचालन के लिए ब्वाॅयज हॉस्टल में एजेंसी को जगह दी गयी है. लड़कियों के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को टिफिन सेवा मिलेगी. छात्राओं की संख्या बढ़ने पर उनके छात्रावास में मेस सेवा शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel