Dhanbad News: मैथन में डीवीसी एनएचपी सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को राजभाषा अनुभाग द्वारा प्रकाशित ‘राजभाषा प्रतिबिंब’ पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (प्रणाली), संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मा.सं.) आदि ने किया. प्रोजेक्ट हेड सुमन प्रसाद सिंह ने राजभाषा प्रतिबिंब पत्रिका के विमोचन को राजभाषा प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कहा कि ऐसी पत्रिकाएं न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम होती है, बल्कि राजभाषा हिंदी के संवर्धन एवं सम्मान को भी नयी दिशा देती है. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक है. संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि यह पत्रिका न केवल विभागीय गतिविधियों का दस्तावेज है, बल्कि हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक सार्थक पहल है. मौके पर डीवीसी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे. संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है