25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : दोहरे नामांकन वाले छात्रों को राहत, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय

Dhanbad News : बीबीएमकेयू एडमिशन सेल ने 680 विद्यार्थियों के हित में लिया निर्णय

Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रशासन ने दोहरे नामांकन के कारण यूजी सेमेस्टर वन (सत्र 2024-28) का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को राहत दी है. मंगलवार को हुई एडमिशन सेल की बैठक में इन विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया. डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि इन छात्रों परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त दो दिन समय दिया जायेगा. साथ ही इन छात्रों से विलंब शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च थी. कहा गया कि शैक्षणिक सत्र 2024 में नामांकित यूजी और पीजी उन छात्रों का पुराना पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा. जिनका पहले से विश्वविद्यालय में पंजीयन था. ऐसे छात्रों को नया पंजीयन कराना होगा और वे उसी के आधार पर अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे. ऐसे छात्रों की सूची विवि के पोर्टल पर जारी की जायेगी. साथ ही यह सूची कॉलेजों को भेजी जायेगी. यदि किसी छात्र को आपत्ति हो तो 22 मार्च 2025 तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा. वहीं जिन छात्रों इन 2024 में दो विषयों में नामांकन ले लिया है, उनका नामांकन ही मान्य होगा. इसी के आधार पर नया रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जायेगा. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत एडमिशन सेल के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel