धनबाद.
कुमारधुबी हाट-बाजार में शुक्रवार को फिर कैंप लगेगा. यहां 17 स्थायी व 1000 से अधिक दुकानों से ग्राउंड रेंट वसूला जायेगा. मंगलवार को 20 हजार रुपये ग्राउंड रेंट वसूला गया था. यहां बाजार समिति की 20 स्थायी दुकान हैं. दो दुकान एससी-एसटी के लिए है. दोनों दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है, इन पर अवैध कब्जा है. इसके अलावा 18 दुकानों में से मात्र एक दुकान का नियमित किराया आ रहा है. जबकि 17 दुकानों पर लगभग 10 लाख रुपये किराया बकाया है. बाजार समिति सचिव विपुल कुमार ने कहा कि जिन दो दुकानों पर अवैध कब्जा है, उसे खाली कराया जायेगा. वहीं 17 दुकानों को किराया भुगतान करने के लिए नोटिस दिया जायेगा. तीन नोटिस के बाद आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कुमारधुबी हाट-बाजार पांच एकड़ 44 डिसमिल में फैला है. यहां एक हजार से अधिक दुकानों से बाजार समिति को ग्राउंड रेंट आता है. किसी का पांच रुपये तो किसी का दस रुपये, किसी का 20 रुपये मासिक ग्राउंड रेंट आता है. लंबे समय से न तो यहां ग्राउंड रेंट आ रहा था और ना स्थायी दुकानों का किराया. ऐसे में बाजार समिति कैंप लगाकर ग्राउंड रेंट व भाड़ा वसूल कर रहा है. हाट-बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की भी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है