Dhanbad News : भाजपा पूर्वी कार्यालय में सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी की अध्यक्षता में भाजपा द्वारा संकल्प सभा की गयी. 17 से 19 जून तक शक्ति केंद्र में चौपाल आयोजित करने, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 24 जून को झारखंड सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली, काला दिवस व 30 जून को हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया. मौके पर तारा देवी, जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, प्रभारी धरनीधर मंडल, संयोजक रामदेव पांडेय, गुहीराम पाल, प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी, बेंगू ठाकुर, राकेश चौबे, धनंजय मंडल, खगेन पांडेय, अशोक गोराईं, पांचू मोदक, दशरथ मंडल, मथुर मंडल, विनय मुखर्जी, अर्जुन कुम्हार, उमेश रजवार, कौशिक बनर्जी, चंडी चरण पांडेय, जय बनर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है